वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है। 30 अगस्त को शुरू हुई इस टी20 लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से जुड़े वीडियो फैंस का खूब ध्यान खींच रहे हैं। इसी कड़ी में सीपीएल में 140 किलो वजनी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत को जीत दिला दी।
दरअसल, बीते 17 सितंबर को बारबाडोस रॉयल्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से हुआ। इस मैच में रॉयल्स के लिए खेलते हुए दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने गेंदबाजी में गद्दर काट दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ इस फॉर्मेट में उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया।
देखें वीडियो:
Who needs Superman when you’ve got Athanaze. #CPL #BRvSKNP #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #Carib pic.twitter.com/V2Ow9OgQSr
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2024
यह भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो ने रसेल को दिया गोल्डेन जूता, खुशी के मारे उछल पड़ा स्टार ऑलराउंडर; देखें वीडियो
आपको बता दें कि रहकीम सबसे ज्यादा वजनी होने की वजह से चर्चा में रहते हैं। कई बार उन्हे फिल्ड पर फूर्ति न दिखा पाने की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन, इस कैरेबियन खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से कई बार ट्रोलर्स का मुंह बंद करने का काम किया है।
मुकाबले की बात करें तो रहकीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेंट किट्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके अलावा अफगानी पेसर नवीन उल हक ने भी तीन विकेट चटकाए। आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली।
जवाब में रॉयल्स ने 11.2 ओवर में ही 113 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। रन चेज में क्विंटन डि कॉक ने 38 गेंदों में नाबाद 59 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले।