भारतीय टीम को इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। चूंकि, सीरीज शुरू होने में बेहद कम समय बचा है, जिसको देखते हुए एक-एक करके सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचना शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 12 सितंबर की देर रात चेन्नई पहुंचे।
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ जुलाई-अगस्त में तीन मैचों की टी20आई और वनडे सीरीज खेली थी। इसके बाद से भारत के ज्यादातर खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर थे। हालांकि, यशस्वी जायसवाल, पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे कुछ खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में जरूर नजर आए, लेकिन जसप्रीत बुमराह, विराट, रोहित, जडेजा मैदान से करीब डेढ़ महीने दूर रहे। 19 सितंबर को शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी एक्शन में दिखने वाले हैं।
चेन्नई एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित और विराट स्पॉट हुए। जहां रोहित मुंबई से सीधा फ्लाइट लेकर चेन्नई पहुंचे तो दूसरी ओर, विराट लंदन से वापस लौटे। भारत के स्टार खिलाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि वे देर रात चेन्नई में लैंड हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। दोनों खिलाड़ी सीधे होटल के लिए निकल गए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स तो एमएस धोनी भी पीछे नहीं, जानें भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने कितना चुकाया टैक्स
देखें वीडियो:
VIDEO | Team India captain Rohit Sharma (@ImRo45) arrived in #Chennai late last night ahead of the Test match against Bangladesh.
The two-match Test series between India and Bangladesh will begin on September 19 in Chennai. The second Test will be played in Kanpur from… pic.twitter.com/if7A87Eb7f
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
The Aura of King Kohli 👑❤️#ViratKohli pic.twitter.com/SfIAkkuWTU
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 13, 2024
काफी दिलचस्प होने वाली है सीरीज
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती है। सीरीज के बाद कप्तान शांतो ने कहा था कि इस जीत ने उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ा दिया है और वे भारत को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर, टीम इंडिया पिछले 10 साल से ज्यादा समय से कोई भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में काफी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।