भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहले टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। चेन्नई में आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ड्रीम शुरूआत नहीं रही। इसके प्रमुख वजह बने खुद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली। भारतीय टीम के ये स्टार बल्लेबाज नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित के रूप में भारत को पहला झटका महज 14 रन के स्कोर पर लगा। वह छह रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दूसरी ओर, विराट कोहली भी छह रन के स्कोर पर हसन महमूद का शिकार बन गए। बांग्लादेशी गेंदबाज के बाहर वाली गेंद को ड्राइव मारने के चक्कर में विराट विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमा बैठे और इस तरह से भारत का 9.2 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट गिर गए। विराट का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि टीम ने रोहित और शुभमन गिल के शुरुआती विकेट खो दिए थे।
चूंकि, विराट बेहद ही खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गवां बैठे। जिसके बाद इस खिलाड़ी की खासतौर पर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हो रही है। वहीं, कप्तान रोहित भी टीम के स्टार बैटर के शॉट सेलेक्शन से नाखुश नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं
देखें वीडियो:
https://twitter.com/HarshadSarode13/status/1836630403098227051
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच विराट के लिए इस साल का पहला घरेलू मैदान पर टेस्ट था। जनवरी-मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में ही वे नहीं खेले थे। उन्होंने अपने बेटे अकाय के जन्म की वजह से क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था।
हालांकि, बता दें कि जहां रोहित, विराट, राहुल समेत स्टार खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे। वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 9 चौकों की मदद से 118 गेंदों में 56 रन की शानदारी पारी खेली। उनके इस शानदार पारी के बावजूद भारतीय पारी 144 रन पर छह विकेट संघर्ष कर रही थी। लेकिन, फिर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी भारत को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक जडेजा 45 तो अश्विन 66 रन बनाकर नाबाद हैं।