पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। पाकिस्तान के इस नए घरेलू टूर्नामेंट की शुरूआत बीते 12 सितंबर को हुई थी। 29 सितंबर तक पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेला जा रहा टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी एक वजह टूर्नामेंट में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं हैं जो फैंस का ध्यान खींच ले रही है। इसी कड़ी में बीते 15 सितंबर को खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सैम अयूब ने बेहद भी खराब शॉट खेलकर अपनी फजीहत करवा ली।
टूर्नामेंट में पैंथर्स के लिए खेल रहे अयूब ने डॉल्फिन्स के खिलाफ बेहद ही गैर-जिम्मेदराना शॉट खेला। महज छह रन के स्कोर पर 22 वर्षीय खिलाड़ी ने हमजा मिर के खिलाफ बिना गेंद को देखें छक्का मारने का प्रयास किया। लेकिन, दुर्भाग्य से गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई हवा में चली गई और मुहम्मद हुरैरा ने आसान कैच पकड़ उन्हें पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान का ये युवा खिलाड़ी कई बार नो-लुक शॉट खेलने का प्रयास किया है जिसमें वह है काफी हद तक सफल भी रहा है। हालांकि, चैंपियंस कप में मिले मौके को इतनी आसानी से गवां देने की वजह से अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इसी ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम से भी वह अपना जगह खो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 4 चौके, 2 छक्के… CPL 2024 में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम ने काटा गद्दर, टीम को मिली जीत; देखें वीडियो
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अयूब बेहद बचकाने शॉट खेलकर आउट हुए थे जिससे टीम भारी नुकसान उठाना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने तो यहां तक कहा दिया था कि अगर वे पाकिस्तान को चीफ सेलेक्टर होते हैं तो वह अयूब को दो साल के लिए बैन ही कर देते।
देखें वीडियो:
Watch @mirhamza_k take the important wicket of Saim Ayub! 🤩#DiscoveringChampions | #BahriaTownChampionsCup | #LakeCityPanthersvDolphins pic.twitter.com/xEgvbPnUmu
— Dolphins Champions Cup (@PCB_Dolphins) September 14, 2024
मुकाबले की बात करें तो 14 सितंबर को उस्मान खान और मोहम्मद हसनैन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पैंथर्स ने चैंपियंस वन-डे कप में डॉल्फिंस को 50 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पैंथर्स ने उस्मान की 111 रनों की पारी और हैदर अली (63) और शादाब खान (65) के तेज अर्धशतकों की बदौलत बोर्ड पर 328 रन टांग दिए। जवाब में डॉल्फिंस की टीम कासिम अकरम के ( 65) और साहिबजादा फरहान (52) के अर्धशतकों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई।