पाकिस्तान के नए घरेलू टूर्नामेंट ‘चैंपियंस वनडे कप‘ की शुरूआत 12 सितंबर को हो चुकी है। कुल पांच टीमों वाले इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के अलावा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत पाकिस्तान के कई स्टार प्लेयर्स भी खेल रहे हैं। पिछले डेढ़ साल से खराब फॉर्म में चल रहे बाबर के लिए खासतौर पर ये घरेलू टूर्नामेंट वरदान की तरह साबित हुआ। 50 ओवरों के मुकाबले में स्टार बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली। हालांकि, वह शतक पूरा नहीं कर सके और इस उपलब्धि में उनके बाधा बने स्टार गेंदबाज शाहीन।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार, 13 सितंबर को शाहीन की टीम लायंस का सामना बाबर की स्टालियंस से हुआ। फैसलाबाद के इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बाबर कप्तानी पारी खेल रहे थे। उन्होंने शान मसूद (41रन) के जाने के बाद तैयब ताहिर के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर डाली और अपनी टीम को बड़े टोटल की तरफ ले जा रहे थे।
हालांकि, पारी के 35वें ओवर में शाहीन ने बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज ने शॉर्ट बॉल डाली जिसे स्टार बल्लेबाज ने डिप स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ शॉट खेला। हालांकि, गेंद का बल्ले से कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ और बाउंड्री पर खड़े फैजल अकरम के हाथों में चली गई। अपने वनडे और टी20 कप्तान को आउट करने के बाद शाहीन ने अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन कर जश्न मनाया।
यह भी पढ़े: ‘मैं उसे दो साल के लिए बैन कर देता’, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने टेस्ट सीरीज में हार के बाद दे डाला बड़ा बयान
देखें वीडियो:
.@iShaheenAfridi gets the prized wicket of @babarazam258 🦅 #DiscoveringChampions #AlliedBankStallionsvNurpurLions pic.twitter.com/goDNi2MhQs
— Official Champions Cup (@championscuppcb) September 13, 2024
बता दें कि बाबर ने नौ चौकों की मदद से 79 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। जबकि शाहीन ने 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, तेज गेंदबाज की टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। जवाब में शाहीन की टीम 39.3 ओवर में 203 रन से ऑलआउट हो गई और मुकाबला 133 रन से गवां दिया।