भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से 22 सितंबर तक चेन्नई में खेला गया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्ला टाइगर्स को 280 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा।
38 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने सबसे पहले तो भारत को पहली पारी में संभाला। टीम इंडिया एक समय 144 रन पर छह विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने रवींद्र जडेजा (86) के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी कर डाली। अश्विन ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 113 रन की शानदार पारी खेली। जबकि, दूसरी पारी में स्टार ऑफ स्पिनर ने बांग्लादेश की कमर तोड़ते हुए छह विकेट झटक लिए। शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
इसी के साथ वह 38 साल की उम्र में एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ऐसे में हर कोई अश्विन की तारीफ कर रहा है। अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टार स्पिनर के आगे नतमस्तक हो गए। वह स्टार ऑलराउंडर की शानदार उपलब्धि से खासा प्रभावित नजर आए।
यह भी पढ़ें: WC फाइनल में हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे थे विराट और रोहित, अश्विन ने बताई ड्रेसिंग रूम की पूरी कहानी
देखें वीडियो:
Kohli bows down to Ashwin pic.twitter.com/zfTpcQMjVx
— The Game Changer (@TheGame_26) September 22, 2024
अश्विन के नाम फिलहाल 522 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। वह ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं जबकि, अनुल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। कुंबले फिलहाल 619 विकेट लेकर पहले स्थान पर है। अगर कुछ साल और अश्विन खेल जाते हैं तो मुमकिल है कि वह पूर्व स्टार स्पिनर के रिकॉर्ड को तोड़ दें।