• मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने केरला क्रिकेट लीग में महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया।

  • केरल के टी20 लीग की शुरूआत 2 सितंबर को हुई थी जिसका समापन 18 सितंबर को होगा।

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने केरला क्रिकेट लीग में मचाया धमाल, 139 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को दिलाई जीत; देखें VIDEO
विष्णु विनोद (फोटो: ट्विटर)

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में सफर बेहद खराब रहा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली ये टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में असफल रही थी। 17वें आईपीएल सीजन में मुंबई टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी ने केरला क्रिकेट लीग में गद्दर काट दिया है।

दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सालों से खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) की हम बात कर रहे हैं। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को मुंबई के लिए बीते आईपीएल सीजन में भले ही ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन, अब उन्होंने केरला लीग में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है।

टी20 लीग में त्रिशूर टाइटंस के लिए खेलते हुए विष्णु ने शानदार जड़ा। उन्होंने बीते 13 सितंबर को एलेप्पी रिप्पल के खिलाफ हुए मुकाबले में महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया। इसी के साथ वह ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पंत ने 2018 में हिमाचल के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक जड़ा था।

30 वर्षीय बल्लेबाज ने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 45 गेंदों में 139 रन बना दिए। इस दौरान केरल के अनुभवी खिलाड़ी ने पांच चौके और 17 छक्के जड़े।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: महज 17 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने से लेकर प्रमुख प्लेयर बनने तक का सफर, जानें रियान पराग से जुड़ी 5 खास बातें

त्रिशूर ने जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलेप्पी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर टांग दिए। अजहरुद्दीन ने 53 गेंदों पर सबसे ज्यादा 90 रन का योगदान दिया। केरल के इस बल्लेबाज की पारी में छह छक्के और सात चौके शामिल थे। जवाब में विष्णु की दमदार पारी की वजह से त्रिशूर ने इस मुश्किल लक्ष्य को महज 12.4 ओवर में हासिल कर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।

आपको बताते चलें कि केरला क्रिकेट लीग की शुरूआत 2 सितंबर को हुई थी। जबकि, टूर्नामेंटं का समापन 18 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: लाइमलाइट से दूर रहती हैं RR कैप्टन संजू सैमसन की वाईफ, देखें इस खूबसूरत जोड़ी की 10 अनदेखी तस्वीरें

टैग:

श्रेणी:: KCL 2024 विष्णु विनोद

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।