उत्तरप्रदेश टी20 लीग का आगाज हुए एक सप्ताह हो चुके हैं। अभी तक इस टी20 लीग में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। खासतौर पर युवा बल्लेबाजों की शानदार हिटिंग फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है। बीते 1 सितंबर को खेले गए टूर्नामेंट के 15वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेल डाली।
दरअसल, आईपीएल 2024 में CSK के लिए खेल चुके समीर रिजवी ने यूपी टी20 में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए गद्दर काटा। युवा बल्लेबाज ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 178 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 87 रन रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के निकले।
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: जिसे BCCI ने किया सम्मानित, यूपी टी20 लीग में धमाल मचाने को तैयार है वह खिलाड़ी; खास बातचीत में जाहिर की मंशा
शानदार पारी के बावजूद हार गई कानपुर की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 177 रन बोर्ड पर टांग दिए। अभिषेक गोस्वामी ने 27 गेंदों में सबसे ज्यादा 51 रनों का योगदान दिया। जबकि, सिद्धार्थ यादव ने भी 32 गेंदों में 39 रन का पारी खेली। कानपुर के लिए मोहसिन खान, विनीत पंवार और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में कानपुर की टीम कप्तान रिजवी के शानदार 87 रनों के बावजूद मुकाबला तीन रन से हार गई। ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। रिजवी के अलावा आदर्श सिंह ने 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। गोरखपुर के लिए अब्दुल रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए जबकि, अंकित राजपूत ने भी दो विकेट चटकाए।
यूपी टी20 लीग के टॉप स्कोरर हैं रिजवी
आपको बता दें कि 20 वर्षीय रिजवी यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। युवा बल्लेबाज ने अब तक खेले 5 मैचों में 167 की स्ट्राइक रेट और 51 की औसत से 257 रन बना दिए हैं। दूसरे नंबर पर गोरखपुर के आर्यन जुयाल हैं जिन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में 216 रन बना डाले हैं।