• CPL 2024 में कीरोन पोलार्ड गलत फैसले को लेकर अंपायर से भिड़ गए।

  • ये टी20 टूर्नामेंट 7 अक्टूबर तक खेला जाना है।

Watch: CPL 2024 में अंपायर से भिड़े कीरोन पोलार्ड, गलत फैसला बनी वजह
कीरोन पोलार्ड (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज में इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) की धूम है। 7 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है। दूसरी ओर, मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर्स के बीच गहमागहमी की भी घटनाएं देखने को मिली है। अब वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कीरोन पोलार्ड कुछ ऐसी घटना को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

बता दें कि एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ मुकाबले में पोलार्ड अंपायर से बहस करते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, TKR के कप्तान पोलार्ड अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए। हुआ यूं था कि पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे सुनील नरेन ने इमाद वसीम के खिलाफ LBW की अपील की। लेकिन, अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद नाइट राइडर्स ने डीआरएस लेने का फैसला किया। रिव्यू सफल रहा और टीवी अंपायर ने वसीम को आउट करार दिया।

हालांकि, इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर अंपायर से बातचीत करते नजर आए। वह अंपायर को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि गेंद बैट का बाहरी किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी। कुछ समय और रिप्ले देखने के बाद अंपायर ने अपना फैसला वापस लेते हुए उन्हें नॉट आउट करार दे दिया जिसके बाद वसीम को वापस मैदान पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड ने MLC 2024 में कर दी ऐसी हरकत, मांगनी पड़ गई माफी; सामने आया VIDEO

फिर क्या था, पोलार्ड को यह सब देखकर गुस्सा आ गया। वह अंपायर से जा भिड़े। नाइट राइडर्स के कप्तान अंपायर के वापस से नॉटआउट देने के फैसले से नाराज नजर आए। इसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा जब वसीम ने 27 गेंद में 36 रनों की अहम पारी खेल अपनी टीम एंटीगुआ को छह विकेट से जीत दिला दी।

देखें वीडियो:

https://twitter.com/cricket543210/status/1836948262156202369

यह भी पढ़ें: कीरोन पोलार्ड का CPL 2024 में धमाका, पारी में सात छक्के जड़ अपनी टीम TKR को दिलाई जीत; देखें वीडियो

टैग:

श्रेणी:: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।