पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप 2024 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बाबर आजम के बीच मजेदार किस्सा देखने को मिला। डॉलफिन्स के कप्तान सरफराज तो स्टैलियंस के बाबर का मजाक उड़ाते नजर आए।
स्टैलियंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर का स्वागत सरफराज ने अनोखे अंदाज में किया। स्टार बल्लेबाज की मैदान पर एंट्री के बाद उनके नाम की गूंज फैसलाबाद स्टेडियम में साफ सुनाई दे रही थी। सारे फैंस बाबर-बाबर रट रहे थे। इसी बीच सरफराज को स्टंप माइक्रोफोन पर यह कहते हुए सुना गया-“जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है। बस इन लोगों को बोलो बाबर बाबर करते रहे। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जाएंगे।। “
हालांकि, सरफराज का बाबर पर दबाव बनाने का तरीका सफल नहीं रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार सैंकड़ा जड़ दिया। उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 100 गेंदों में 104 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत स्टैलियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बना डाले। जवाब में डॉल्फिंस की टीम 25 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई और 174 रनों से हार गई। सरफराज सिर्फ पांच रन ही बना सके।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस वनडे कप में शतक से चूके बाबर आजम, शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंद फेंक स्टार बल्लेबाज को दिखाया पवेलियन का रास्ता
देखें वीडियो:
Crowd goes wild in Fsd at Babar's arrival. Saifi to his bowlers: Bus inko babar babar krne dou isko 40 over khila denge 😂😂 pic.twitter.com/Dgp0UOaDfs
— Mohammad Aizaz (@SeedaBalla93) September 19, 2024
आपको बता दें कि बाबर पिछले डेढ़ साल से रन बनाने में लगातार फेल हो रहे थे। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह अच्छी पारी नहीं खेल सके। जिसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को खूब ट्रोल किया गया। यहां तक कि चैंपियंस वनडे कप में भी वह अभी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। डॉल्फिन्स के खिलाफ शतक बाबर को आत्मविश्वास देगी। पाकिस्तान के अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलना है, ऐसे में इस खिलाड़ी का फॉर्म काफी अहम रहने वाला है।