• बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी।

  • बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन चुने गए।

यूपी टी20 लीग शुरू होने से लेकर जय शाह के नए आईसीसी चेयरमैन बनने तक, ये रही इस सप्ताह की बड़ी खबरें
साप्ताहिक क्रिकेट अपडेट (फोटो: ट्विटर)

बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। इस लिस्ट में सबसे पहले यूपी टी20 लीग है जिसकी लखनऊ में धमाकेदार शुरूआत हो गई। दूसरी ओर, बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन चुन लिए गए। आईए जानते हैं इस सप्ताह क्या-क्या हुआ।

यूपी टी20 लीग का आगाज

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी टी20 लीग का आगाज हो गया। बीते 25 अगस्त को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें बादशाह, कृति सैनन जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। छह टीमों वाले इस लीग का समापन 14 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।

वेस्टइंडीज ने जीती टी20आई सीरीज

जहां वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली थी, वहीं इस टीम ने इसका बदला टी20आई सीरीज जीतकर ले लिया है। खास बात ये है कि कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 आई सीरीज में अफ्रीकी टीम का 3-0 से सफाया कर दिया।

नीदरलैंड्स ने जीता ट्राई सीरीज का फाइनल

गौरतलब है कि नीदरलैंड्स में टी20आई ट्राई सीरीज 2024 खेली जा रही थी जिसमें डच टीम के अलावा कनाडा और अमेरिका ने हिस्सा लिया। इसमें नीदरलैंड्स ने फाइनल में अमेरिका को 4 रन से हराकर ट्रॉफी जीत ली।

आईसीसी चेयरमैन बने जय शाह

जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल यानी आईसीसी के नए चैयरमैन बन चुके हैं। यानि अब वह बीसीसीआई की बजाय आईसीसी के लिए काम करेंगे। इस बड़े पद के लिए शाह को टक्कर देने के लिए कोई खड़ा नहीं था, ऐसे में वह निर्विरोध चुन लिए गए। इसी के साथ शाह सबसे कम उम्र (35) में इस पद पर जाने वाले शख्स बन गए। एक दिसंबर, 2024 से वह अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके तो इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

बारबाडोस रॉयल्स ने जीता वुमेंस CPL

वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL 2024) का खिताब बारबाडोस रॉयल्स ने जीत लिया। 30 अगस्त को खेले गए फाइनल मैच में बारबाडोस ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ रॉयल्स ने लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की।

मेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरूआत

कैरेबियन प्रीमियर लीग के महिला संस्करण खत्म होने के तुरंत बाद ही मेंस केटेगरी में भी इस टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। 30 अगस्त को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का समापन 7 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में एक नई टीम को शामिल किया गया है जिसका नाम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स है। इस टीम ने जमैका तल्लावाहस की जगह ली जो 2013, 2016 और 2022 में चैंपियन रह चुकी है।

LSG के नए मेंटोर बने जहीर खान

भारतीय टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जांयट्स के नए मेंटोर बन चुके हैं। स्टार खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की जगह ली है। आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बीते 28 अगस्त को एक इवेंट में इसकी घोषणा की।

कई खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट के लिए बीता सप्ताह कई इंटनेशनल क्रिकेटर्स के रिटायरमेंट के लिए भी जाना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ भारतीय समेत विदेशों खिलाड़ियों ने इस खेल को अलविदा कह दिया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के अलावा तेज बरिंदर सरन ने संन्यास का ऐलान किया। जबकि, ओवरसीज खिलाड़ियों में स्टार इंग्लिश बैटर डेविड मलान, वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज शैनन गेब्रियल और ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी विलियम पुकोवस्की ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

न्यूजीलैंड को मिला नया बॉलिंग कोच

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम को किवी टीम का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है। ओरम का अनुभव टीम की बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। वह शेन जुर्गेंसन की जगह लेते हुए 7 अक्टूबर, 2024 से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। ओरम इससे पहले 2018 से मार्च 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप तक न्यूजीलैंड की महिला टीम के बॉलिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

जो रूट के टेस्ट में हुए 34 शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपना 34वां टेस्ट शतक लगाकर शानदार उपलब्धि हासिल कर ली। रूट ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में सौंकड़ा जड़ा ये कारनामा कर दिखाया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 33 शतक जड़े थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के अलावा बिजनेस में भी जहीर खान का है बड़ा नाम, रेस्टोरेंट सहित चलाते हैं कई बड़ी कंपनियां

टैग:

श्रेणी:: भारत साप्ताहिक क्रिकेट अपडेट्स

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।