भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। रूक-रूक कर हो रही बारिश खेल हो पाना संभव नहीं था। लिहाजा, दोनों ही टीमें बहुत जल्दी होटल लौट गई। वहीं, थोड़ी ही देर में खबर आई गई कि दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया है।
इससे पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन केवल 35 ओवर का ही गेम हो सका। जिसमें बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। उसके बाद डेढ़ दिन खेल नहीं हो सका है। आने वाले दिनों में कानपुर में भारी बारिश की संभावना है, ऐसे में इसकी उम्मीद बेहद कम है कि मैच पूरा खेला जा सके।
चूंकि, मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में ये सवाल उठने लगे हैं कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में कितना नुकसान उठाना पड़ेगा। ये जानने से पहले हम आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भारत फिलहाल, 71.67 जीत के प्रतिशत के पहले पायदान पर काबिज है।
🚨 Match update 🚨
– Day 2 has been called off without a ball bowled 🏏#cricket #INDvsBAN #kanpur #CricketTwitter pic.twitter.com/9V11qLu2eR
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) September 28, 2024
यदि बारिश के कारण भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट रद्द होता है कि टीम इंडिया के पास इस आंकड़े को आगे बढ़ाने का शानदार मौका छिन जाएगा। जहां मुकाबले में जीत की बदौलत भारत को 12 अंक मिलते और जीत का प्रतिशत बढ़ता, लेकिन मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को महज चार अंकों से संतोष करना पड़ेगा जो किसी झटके से कम नहीं होगा। साथ ही जीत का प्रतिशत 71.67 से घटकर 68.18 रह जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास? सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा; जानिए सच्चाई
अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को बाकी बचे टेस्ट मैचों में से कम से कम चार जीतने होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को बांगलादेश के बाद घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और फिर ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम में खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। यही वजह है कि कानपुर टेस्ट रद्द होने को भारत के नुकसान होने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।