• बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है।

  • होम सीरीज के साथ ही टीम इंडिया करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद एक्शन में होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान? मिल गया जवाब
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस घरेलू सीरीज के साथ ही टीम इंडिया करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद एक्शन में होगी। चूंकि, सीरीज शुरू में होने में बेहद कम समय बचा है, ऐसे में भारत के स्क्वाड अनाउंसमेंट की चर्चा जोरों पर हैं। फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि भारतीय टीम को घोषणा कब होगी। इसका जवाब अब मिल चुका है।

गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत 5 सितंबर को हो चुकी है जिसमें भारत के कई सीनियर भी अपना दांव पेश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अनंतपुर में खेले जा रहे पहले राउंड के मुकाबले के बाद भारत का स्क्वाड जारी कर दिया जाएगा। यानि मानकर चलें कि 12 सितंबर से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारतीय टेस्ट दल की घोषणा हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चयनित खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत से पहले इस तारीख से चेन्नई में ट्रेनिंग सेशन में भाग लेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ आईपीएल 2024 से पहले खेला था जिसमें 4-1 से जीत दर्ज की थी। सीरीज में खासतौर पर यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, आकाशदीप जैसे युवा खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया था। टीम मैनेजमेंट   बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए फिर से इन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका! ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

गौरतलब है कि अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले भारत को कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबले भी शामिल हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज भारतीय टीम अपने घर पर खेलने का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

ये रहा शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 19- 22 सितंबर, चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 27-1 अक्टूबर, कानपुर

पहला टी20: 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, हैदराबाद

यह भी पढ़ें: Women’s T20WC 2024 में भारत से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम, जानें टीम इंडिया का कब और किससे होगा सामना

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।