भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है। पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। इसी के साथ करीब डेढ़ महीने बाद भारतीय टीम एक्शन में होगी। ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के नजरिए से काफी अहम होने वाली है क्योंकि इसके परिणाम से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग पर असर पड़ेगा। रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज भारतीय टीम अपने आप को मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी दूसरी ओर डब्ल्यूटीसी रैंकिंग मे चौथे नंबर पर काबिज बांग्लादेशी टीम अपने आप को और ऊपर देखना चाहेगी।
कौन जीतेगा भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में पलड़ा मेजबान की तरफ झुका हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया अपने घर में पिछले 13 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी जो इस टीम के डोमिनेंस को साफ दर्शाता है। ऊपर से मुकाबला चेन्नई में है, जिसे स्पिनर्स के लिए काफी मददगार माना जाता है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसी क्वालिटी स्पिन बॉलिंग बांग्लादेशी टीम की नैया डूबा सकती है। जबकि, विराट कोहली और ऋषभ पंत की टेस्ट में वापसी से भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में सफाया कर दिया था। जिसके बाद उनके कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा था कि अब उनकी नजरें भारत को हराने पर है। हालांकि, आंकड़ें कुछ और ही कह रहे हैं। अभी तक भारत और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में 13 बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें भारत का दबदबा रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि दो ड्रॉ पर खत्म पर हुए हैं। यानि बांग्ला टाइगर्स टीम इंडिया को इस फॉर्मेट में कभी हरा ही नहीं पाए हैं।
संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा।
बांग्लादेश: जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा