भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 इंटरनेशनल में भी अपना दबदबा कायम रखा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा ब्रिगेड ने बीते रविवार, 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेले पहले टी20 में बांग्लादेश को सात विकेट सें रौद दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। शानदार जीत की वजह से हर कोई टीम इंडिया की तारीफ कर रहा है। लेकिन, लगता है कप्तान सूर्या अब भी खुश नहीं है। उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया कि उनके लिए एक चीज सिर दर्द का कारण बनी हुई है। साथ ही कुछ चीजों पर काम करने की बात कही।
स्टार बल्लेबाज ने कहा, “हमने बस अपनी क्षमताओं पर विश्वास किया और जो हमने टीम बैठक में तय किया, उसी पर अमल किया। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसने हमारे असल चरित्र को दिखाया। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को लेकर बहुत उत्साहित हूं और अगले मैचों में भी उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं। जब आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं, तो मैदान पर होना एक अच्छा सिरदर्द होता है। हर मैच खेलते समय आप कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।”
.@surya_14kumar was at his best tonight 😎💥#TeamIndia have raced to 65/2 in 5.3 overs 💪
Live – https://t.co/Q8cyP5jXLe#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lFi0CE6L9P
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
यह भी पढ़ें: मैच से पहले प्रैक्टिस नहीं करते हैं सूर्यकुमार यादव, वजह जानकर आप पकड़ लेंगे अपना माथा
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में महज 127 रन पर ऑलआउट हो गई। वरूण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने मेहमान टीम पर कहर बरपाते हुए तीन-तीन विकेट झटके। जबकि, डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना पहला ओवर मेडल डाला जबकि दूसरे ओवर में ही विकेट भी निकाल लिया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ( 32 गेंदों में 35 रन) सर्वाधिक स्कोरर रहे।
जवाब में भारतीय टीम ने 12 ओवर के अंदर ही तीन विकेट खोकर 132 रन बना लिए और ग्वालियर टी20 जीत लिया। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 39 रन की दमदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा कप्तान सूर्या ने भी दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।