महिला टी20 वर्ल्ड कप में बीते रविवार, 6 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। चूंकि, मैच दो बड़े विरोधी टीम के बीच था, ऐसे में खिलाड़ियों का अग्रेशन दिखाना तो बनता था। लेकिन, ज्यादा अग्रेसिव एप्रोच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को महंगा पड़ गया है। आईसीसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है।
रविवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में रेड्डी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोरते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन ही दिए और तीन अहम विकेट झटक डाले। लेकिन 20वें ओवर में निडा डार को क्लीन बोल्ड करने के बाद वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और पवेलियन की ओर इशारा करते हुए आक्रामक अंदाज में उन्हें विदा किया। इस घटना को अंपायरों और मैच अधिकारियों ने अनुचित पाया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।’ साथ ही एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। हालांकि, रेड्डी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कौन सी टीम बनेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन? UAE की वुमेंस क्रिकेटर नताशा ने किया प्रेडिक्ट
देखें वीडियो:
Arundhati Reddy 🔥🔥 pic.twitter.com/VWZcrNHfmW
— Suresh Kumar (@SureshK84102899) October 6, 2024
आपको बता दें कि लेवल 1 उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक जोड़ दिया जाता है। वहीं, जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त करता है, तो उसे निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर कुछ मैचों के लिए बैन लगा दिया जाता है।
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर महज 105 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने आठ गेंद रहते चार विकेट खोकर 108 रन बना लिए।