• पुणे टेस्ट हारते ही भारत का 12 साल का लगातार होम टेस्ट सीरीज जीतने का स्ट्रीक टूट गया।

  • टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद गुस्से में हैं रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान ने इसे ठहराया दोषी
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम का आखिरकार 12 साल का लगातार होम टेस्ट सीरीज जीतने का स्ट्रीक टूट गया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत को किवी टीम के हाथों पुणे टेस्ट में 113 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट में भी भारत को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित बेहद गुस्से में हैं। उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया कि टीम से किस डिपार्टमेंट में गलती हुई। खासतौर पर हिटमैन ने हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मैच जीतने के लिए केवल 20 विकेट लेने जरूरी नहीं होते बल्कि रन भी बनाने पड़ते हैं।

रोहित ने कहा, “यह वह परिणाम नहीं था जो हमने सोचा था। न्यूज़ीलैंड को श्रेय देना होगा – उन्होंने हमसे बेहतर खेला। हम कुछ अहम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। हमने उन चुनौतियों का सही जवाब नहीं दिया, और आज इस परिणाम के साथ बैठे हैं। हमारी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं थी ताकि बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए जा सकें। टेस्ट मैच जीतना है तो 20 विकेट लेना ज़रूरी है, लेकिन बल्लेबाज़ों को भी रन बनाने पड़ते हैं।”

यह भी पढ़ें: एक बार फिर पिता बनने वाले हैं रोहित शर्मा? हिटमैन के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच न खेलने की रिपोर्ट्स के बाद अटकलें तेज

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “पहली पारी में हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए, जिससे हम मैच में पीछे रह गए – न्यूज़ीलैंड को 100 रन की बढ़त मिली। हमने उन्हें 250 के आसपास रोका, यह अच्छी कोशिश थी, लेकिन हमें पता था कि चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हमने अपनी पूरी कोशिश की। हम मैदान पर उतरे यह सोचकर कि हम लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं, लेकिन दोनों तरफ से निरंतर दबाव था जिससे हम इन चुनौतियों का सामना नहीं कर पाए। जब उन्होंने शुरुआत की, तो वे 200/3 पर थे और उसके बाद हमने उन्हें 259 पर ऑल आउट किया, यह एक बढ़िया प्रयास था। पिच पर बहुत कुछ नहीं हो रहा था। हम बस अच्छी तरह से नहीं खेल पाए। अगर हम पहली पारी में थोड़ा करीब पहुंचते तो स्थिति थोड़ी अलग हो सकती थी।”

बता दें कि भारत को अब आखिरी और तीसरा टेस्ट मुंबई में 1 नवंबर से खेलना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले यह आखिरी मैच है। चूंकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए मुंबई टेस्ट काफी अहम है, ऐसे में हिटमैन ने हुंकार भर दी है। टीम इंडिया की नजरें अब आखिरी टेस्ट को जीतने पर है। रोहित ने कहा , “अब हमारा ध्यान अगले मैच पर है। हम वानखेड़े में अच्छी तैयारी के साथ उतरना चाहते हैं और वह टेस्ट जीतने की कोशिश करेंगे। आगे की नहीं सोच रहे, बस अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करना है। बतौर टीम हम बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीके से सामने आएंगे।”

यह भी पढ़ें: DRS के लिए रोहित शर्मा को मनाने लगे सरफराज खान और विराट कोहली, हिटमैन ने लिया रिव्यू और फिर जो हुआ… देखें वीडियो

टैग:

श्रेणी:: भारत रोहित शर्मा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।