• लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया।

  • इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

VIDEO: जब सीएम योगी ने इकाना स्टेडियम में थामा बल्ला, खिलाड़ियों की तरह शॉट खेलते देख हर कोई हुआ हैरान
लखनऊ, सीएम योगी (फोटो: ट्विटर)

लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम यानि इकाना में अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत बीते छह अक्टूबर हो गई। इस मौके पर इकाना में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बल्ला थामा और अपने तरकश से कुछ शॉट्स भी निकाले।

सीएम योगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर जाते हैं। हाथ में बल्ला मिलते ही मानो वह भूल गए कि वह क्रिकेटर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने गेंद पर आखिरी तक नजरें बनाए रखते हुए दो चार अच्छे-अच्छे शॉट खेले जिसे देखकर वहां मौजूद अधिवक्ता और मीडियाकर्मियों भी हैरान रह गए। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि सीएम योगी को क्रिकेट काफी पसंद है।

ये रहा वीडियो:

यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से लेकर मुबई के ईरानी कप जीतने तक, इस सप्ताह की बड़ी खबरों पर एक नजर 

सीएम योगी ने क्रिकेट टूर्नामेंट की शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा-“आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। टूर्नामेंट में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”

आपको बता दें कि अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 13 अक्टूबर तक खेला जाएगा। कुल सात दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर के एडवोकेट अपना क्रिकेट का कौशल दिखाते नजर आएंगे। पिछले साल ये टूर्नामेंट गुड़गांव में खेला गया। जबकि, इस बार मेजबानी लखनऊ को मिली है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में खेला जाएगा ‘बिग क्रिकेट लीग’, ये रही टूर्नामेंट से जुड़ी सारी डिटेल्स

टैग:

श्रेणी:: न्यूज़ भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।