• गौतम गंभीर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है।

  • जिस पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर के साथ काफी समय बिताया है, उसने टीम इंडिया के हेड कोच को बेहद आलसी इंसान करार दिया।

VIDEO: ‘इनके जैसा आलसी इंसान नहीं देखा’, हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खुलासा
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। एक शानदार बल्लेबाज, जिसने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई, खासकर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में। भारत के नए हेड कोच अक्सर मैच के दौरान गंभीर नजर आते हैं। उनकी छवि आक्रमक होने के साथ-साथ एक मेहनती इंसान के रूप में भी बनी हुई है जो कई मौकों पर सामने भी आई है। हाल ही में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने गंभीर को बेहद आलसी इंसान बताया है जिससे शायद फैंस अभी तक अनजान हैं।

यह दावा एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी ने किया है, जिन्होंने गंभीर के साथ काफी समय बिताया है। दरअसल, हम बात रहे हैं दिनेश कार्तिक की। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने गंभीर के 43वें जन्मदिन के मौके पर एक मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है जिसमें कार्तिक के अलावा, गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, जतिन सप्रू नजर आ रहे हैं।

कार्तिक ने वायरल वीडियो में बताया कि गंभीर मैदान पर चाहे जितने ही आक्रामक और जोशीले नजर आते थे, लेकिन मैदान के बाहर उनकी आदतें बहुत ही आलसी थीं। उन्होंने कहा, “साल 2002 में गौतम गंभीर टीम होटल के कमरे में लेटे हुए थे। उनका दरवाजा थोड़ा सा खुला हुआ था। मैं उनके कमरे के बाहर से निकल रहा था और फिर अचानक गंभीर ने मुझे बुलाया। मैं जब गंभीर के कमरे में अंदर गया तो उन्होंने कहा कि मेरे टीवी का चैनल बदल दो।”

यह भी पढ़ें: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का कोच बनना, दे दिया चौंकाने वाला बयान

कार्तिक आगे कहते हैं, “गंभीर की ये बात सुनते ही मैं चौंक गया। रिमोट उससे दो कदम की दूरी पर था लेकिन ये खिलाड़ी अपनी जगह से हिल नहीं रहा था। मैंने इससे ज्यादा आलसी इंसान नहीं देखा। मैंने चैनल चेंज कर दिया और इसके बाद गौतम गंभीर ने मुझे जाने के लिए बोल दिया।” अपनी पुरानी बातों को सुनकर गंभीर काफी हंसते रहे। साथ ही इरफान और भज्जी की भी हंसी नहीं रुक रही थी।

देखें वीडियो:

बता दें कि गंभीर भारत के नए हेड कोच बन चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली। अभी तक उनका कार्यकाल अच्छा रहा है। हाल ही में खत्म हुए बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20आई मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्ला टाइगर्स पूरे दौरे में जीत का स्वाद ही नहीं चख सके। गंभीर 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘गुस्सैल स्वभाव के हैं गौतम गंभीर, एक बार ट्रकवाले की पकड़ ली थी कॉलर’; पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा

टैग:

श्रेणी:: गौतम गंभीर वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।