भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह उनका सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट है।
दरअसल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बीते आठ अक्टूबर को आ गया। खासतौर पर हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को चौंकाते हुए शानदार जीत दर्ज की। हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन से चुनाव नतीजे के दिन ही विवादित पोस्ट कर दिया।
ट्विटर (अब X) पर भज्जी ने लिखा- ‘आजकल कुछ चींटियां मधुमक्खियों को शहद बनाना सिखा रही हैं’। पूर्व भारतीय क्रिकेटर के इस पोस्ट को हरियाणा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- संदर्भ मुझे लगता है जैसा कि आप के राज्यसभा सदस्य हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस को मैसेज देना चाह रहे हैं। हालांकि, भज्जी अपने पोस्ट से किसको टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
Nowadays, some ants are teaching bees
how to make honey 🎯— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 8, 2024
यह भी पढ़ें: तू-तड़ाक पर उतरा पाकिस्तान का ये पूर्व खिलाड़ी, सरेआम हरभजन सिंह को दी गालियां
हाल ही में हरभजन एमएस धोनी पर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2024 मैच को याद करते हुए कहा कि धोनी ने हार के बाद हताशा में टीवी स्क्रीन पर मुक्का मारा था। इस मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को मात दी और रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
चेन्नई के फिजियो ने भज्जी का दावों का खंडन किया था। उन्होंने बताया कि धोनी ने आरसीबी से मिली हार के बाद कोई गुस्सा नहीं दिखाया था। टीवी स्क्रीन फोड़ने की खबर पूरी तरह से फर्जी है। जिसके बाद भज्जी को अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि हरभजन फिलहाल, रिटायर्ड खिलाड़ियों के टूर्नामेंट लीजेड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेल रहे हैं। वह मणिपाल टाइगर्स की कमान संभाल रहे हैं।