• चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

  • आईसीसी टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में खेला जाना प्रस्तावित है।

तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा, विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पीसीबी अपने तीन बड़े क्रिकेट स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी को रिनोवेट कर रहा है। हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। इसी बीच भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया ने आखिरी बार पड़ोसी देश का दौरा 2008 में किया था। उसके बाद से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है। इस बार भी वहां जाने की संभावना लगभग ना के बराबर है। इसकी पुष्टि हालिया रिपोर्ट में हो गई है।

दरअसल, टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैंच लाहौर में खेला जाना है, लेकिन अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो फाइनल दुबई में हो सकता है, अन्यथा यह लाहौर में होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं, BCCI उपाध्यक्ष ने दे दिया जवाब

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली हुई थी, लेकिन भारत के वहां जाने से इनकार करने की वजह से टूर्नामेंट पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी खेला गया। भारत ने अपने सारे मुकाबले यही खेलें जिसमें फाइनल भी शामिल था। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी के भी हाईब्रिड मॉडल में खेले जाने की संभावना जताई जा रही है। खबरों की मानें तो यूएई टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर सकता है जहां भारत अपने सारे मैच खेलेगा।

आपको बता दें कि करीब 8 साल के इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की फिर से वापसी हो रही है। इससे पहले ये टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था जिसमें सरफराज खान की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद से ये नहीं खेला जा सका।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई भारतीय टीम तो…., PCB ने दे डाली धमकी

टैग:

श्रेणी:: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।