भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर बेहद निराशाजनक रहा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। इसकी बड़ी वजह लीग स्टेज में पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार रही। भले ही टीम इंडिया को हर्ट ब्रेक मिला, लेकिन अब इस टीम के पास किवियों से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का शानदार मौका मिलने वाला है।
दरअसल, वर्ल्ड कप खत्म होते ही न्यूजीलैंड की महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और न्यूजीलैंड की सीनियर महिला टीमों के बीच आगामी तीन मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: नो बॉल, हिट विकेट और सिक्स, एक ही बॉल पर देखने को मिलीं ये तीन चीजें! महिला क्रिकेट का अनोखा वीडियो हुआ वायरल
वनडे सीरीज की शुरूआत गुरूवार, 24 अक्टूबर को पहले वनडे के साथ होगी। जबकि, दूसरा और आखिरी वनडे 27 और 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेले जाएंगे।
24 अक्टूबर – पहला भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे, अहमदाबाद, 13:30 IST
27 अक्टूबर – दूसरा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे, अहमदाबाद, 13:30 IST
29 अक्टूबर – तीसरा भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे, अहमदाबाद, 13:30 IST
आपको बता दें कि अहमदाबाद में होने वाली वनडे सीरीज ICC महिला चैम्पियनशिप 2022-25 का हिस्सा है, और अब तक भारत ने सभी टीमों में सबसे कम 12 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि, 2025 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के चलते भारत पहले से ही क्वालीफाई कर चुका है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम रैंकिंग में फिलहाल 10 टीमों में से छठे स्थान पर है। ऐसे में मेहमानों के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।