रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन चल रहा है। इस घरेलू टूर्नामेंट में धवन ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी है। आप सोच रहे होंगे, शिखर धवन ने तो क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। तो फिर, वह घरेलू क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं। दरअसल, हम पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर नहीं बल्कि ऋषि धवन की बात कर रहे हैं जिन्होंने शानदार पारी खेल सभी का ध्यान खींच लिया है।
हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज और कप्तान ऋषि ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए रणजी मुकाबले में एक शानदार और यादगार पारी खेली। मैच की पहली पारी में उन्होंने 19 चौके और दो छक्कों की मदद से खूब रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कई बेमिसाल शॉट्स खेले। हालांकि, वह दोहरे शतक से महज पांच रन से चूक गए। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 318 गेंदों में 295 रन बनाए।
धवन की शानदार पारी की बदौलत हिमाचल ने आंध्र प्रदेश के पहली पारी में 344 रन के जवाब में 500 रन बना दिए और 150 से ज्यादा रन की लीड लेकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ‘बाबा’ बने शिखर धवन! खूब वायरल हो रहा है ये VIDEO
आपको बता दें कि ऋषि का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि, उनका इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं। उन्होंने जनवरी 2016 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था। वह इस सीरीज के बाद वनडे में दिखाई नहीं दिए। कुल खेले तीन वनडे इंटरनेशल मैचों में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने एक विकेट लिए और 12 रन बनाए। जबकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टी20आई मुकाबले में वह एक विकेट झटकने में सफल रहे। ऋषि आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। 2024 सीजन में उन्हें महज एक मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वह विकेट लेने में नाकाम रहे थे।