क्रिकेट को खेल भावना और आपसी सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इसी भावना का एक बेहतरीन उदाहरण तब देखने को मिला जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान की ऑलराउंडर फातिमा सना को एक खूबसूरत गिफ्ट दिया। इस घटना ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर छिड़ने वाली कड़ी टक्कर के बावजूद खेल भावना को बढ़ा दिया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं श्रेयंका पाटिल की। इस 22 वर्षीय भारतीय महिला खिलाड़ी ने फातिमा को एक खूबसूरत गिफ्ट दिया है। श्रेयंका ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर को एक ड्राइंग गिफ्ट की है। साथ ही अपनी दिल की बात कहते हुए लिखा- जिससे तुम प्यार करती है वो करो। फातिमा ने भारतीय खिलाड़ी से मिले गिफ्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि श्रेयंका और फातिमा संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में आमने-सामने आई थी। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 16 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, उनकी ये पारी बेकार गई क्योंकि वुमेन इन ग्रीन इस मैच को 7 विकेट से हार गई। इस मुकाबले में श्रेयंका के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालना चाहती है ये महिला क्रिकेटर, भारतीय खिलाड़ी की है बहुत बड़ी फैन
दोनों ही टीमें हुई टूर्नामेंट से बाहर
ये वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान दोनों के ही नजरिए से अच्छा नहीं गुजरा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर गई थी। भारतीय महिला टीम को लीग स्टेज में पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। दूसरी ओर, पाकिस्तान की महिला टीम भी वर्ल्ड कप में नॉक-आउट राउंड में जगह बनाने में असफल रही। निदा दार की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम कुल खेले चार मैचों में तीन हार गई जबकि एक में जीत नसीब हुई।