भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला क्रिकेटर्स को डेट करने की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उनका नाम भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ अक्सर जुड़ता रहा है। हालांकि, डेटिंग की खबरें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं निकली। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके और भारतीय क्रिकेटर के बीच कोई भी रिश्ता नहीं है।
उर्वशी का नाम पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के साथ भी जोड़ा जा चुका हैं। हम आपको इसकी याद इसलिए भी दिला रहे हैं क्योंकि अब एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया कि उनका फेवरेट क्रिकेट नसीम ही हैं। हाल ही में आयोजित हुए IIFA अवार्ड्स के दौरान उर्वशी से पूछा गया कि उनका फेवरेट पाकिस्तानी क्रिकेटर कौन है। जवाब में बॉलीवुड अदाकारा ने कहा, “पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है। मुझे लगता है कि नसीम शाह काफी अच्छा खेलते हैं।”
देखें वीडियो:
Urvashi Rautela says her favourite Pakistani cricketer is Naseem Shah. #IIFA2024 pic.twitter.com/7KGKHd3ca9
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) September 30, 2024
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नसीम शाह पर आया दिल! तेज गेंदबाज है उनके क्रिकेट देखने की वजह
वीडियो सामने आने के बाद फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा- मतलब नसीम को डेट करने की खबर पक्की है! तो एक दूसरे यूजर ने कहा- दोनों के बीच कुछ नहीं है। नसीम उर्वशी का केवल फेवरेट क्रिकेटर है।
उड़ चुकी है नसीम को डेट करने की खबरें
गौरतलब है कि कुछ साल पहले उर्वशी का नाम नसीम के साथ जुड़ा था। सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हुई थी जिससे पता चला कि एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को मैसेज किया था। जो बाद में फेक साबित हुई। हालांकि,जब नसीम को उर्वशी को डेट करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो इस एक्ट्रेस को जानते तक नहीं हैं, ऐसे में डेटिंग की सारी खबरें फर्जी है।