पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नैया फिलहाल डूबी हुई है। हाल ही में शान मसूद की कप्तानी वाली इस टीम को बांग्लादेश के हाथों अपने घर में दो मैचों की टेस्ट में हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। वहीं, अब मेन इन ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो रही है जिसका पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जाना है।
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक की तुलना विराट कोहली से कर दी। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के इस ओपनर को विराट से बेहतर बता दिया।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड जारी किया जा चुका है। एक बार फिर टीम की कमान मसूद को दी गई जबकि तेज गेंदबाजी शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई है। टीम सेलेक्शन को लेकर एक पत्रकार ने युवा खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए पूछा कि चाहे अब्दुल्ला शफीक हों या सैम अयूब, एक ही तरह के खिलाड़ी T20 और टेस्ट खेल रहे हैं। कप्तान ने जवाब देते हुए कहा कि वह सहमत हैं कि पाकिस्तान ने 2024 में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन टेस्ट के प्रदर्शन को T20 के साथ मिलाना और तुलना करना गलत है।
यह भी पढ़ें: तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए आएंगे नजर! 17 साल बाद हो सकती है इस प्रमुख सीरीज की वापसी
उन्होंने आगे कहा कि चीजों को निष्पक्ष रूप से देखा जाना चाहिए। आप आंकड़ों की बात करते हैं। शफीक,जिन्होंने 19 टेस्ट खेले हैं, का रिकॉर्ड विराट कोहली से बेहतर है।
"If I back a player who becomes a good servant for Pakistan cricket and lose my own spot in the process, I will have no regrets."
Shan Masood answered a question about Pakistan's Test openers.#PAKvENG | #PakistanCricket pic.twitter.com/ecNlKGhssN
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) September 30, 2024
अब तुलना की बात हो ही गई तो चलिए एक बार आंकड़ों पर भी गौर कर लेते हैं। विराट ने अपने शुरूआती 19 टेस्ट मैचों में कुल खेली 32 पारियों में 40.62 के औसत से 1178 रन बनाए थे जबकि शफीक ने 19 मैचों की 36 पारियों में 1372 रन बनाए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट से चार पारियां ज्यादा खेली हैं। हालांकि, स्टार भारतीय बल्लेबाज की युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना करने की वजह से पाकिस्तान के कप्तान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।