भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया था, लेकिन वह इस खेल से अभी भी जुड़े हुए हैं। वह रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग खेलते हुए नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर भी स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जाते हैं। लेकिन, लगता है कि सहवाग ने भी अपने साथी पूर्व खिलाड़ियों की राह पर चलते हुए राजनीति में जाने में मन बना लिया है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में एक मशहूर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते देखा गया है।
गौरतलब है कि हरियाणा में चुनावी माहौल है। इस राज्य में आगामी 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है जिसको लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से लगी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सहवाग कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए। हरियाणा के तोशाम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के समर्थन में वीरू ने वोट मांगे। विस्फोटक ओपनर ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को कांग्रेस का बटन दबाएं।
उम्मीदवार के लिए वोट मांगने से जुड़ा सहवाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
देखें वीडियो:
ELECTION BREAKING 🚨
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के पक्ष में कहा, '5 अक्टूबर को कांग्रेस का बटन दबाएं 🔥 pic.twitter.com/zBSfonnpKT
— Sandeep Chaudhary commentary (@newsSChaudhry) October 3, 2024
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने इस क्रिकेटर को बताया क्रिकेट जगत का नया “मिस्टर कूल”,बोले – “उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा”
किसी पार्टी के लिए प्रचार करने के बाद सहवाग के राजनीति में जाने की अकटलें तेज हो गई है। कहा तो भी जा रहा है कि पूर्व खिलाड़ी की कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध के साथ अच्छे रिश्ते थे, इस वजह से उन्होंने जनता से उनके लिए वोट मांगे। फिलहाल, वह पार्टी ज्वॉइन करेंगे या नहीं, इस पर कुछ नहीं कह जा सकता।
आपको बता दें कि भारत के कई पूर्व खिलाड़ी राजनीति में एंट्री कर चुके हैं। इस लिस्ट में खुद भारत के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर हैं जो भाजपा सांसद रह चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीति से खुद को अलग कर लिया। उनके अलावा हरभजन सिंह, यूसुफ पठान जैसे कई दिग्गज भी राजनीति में जा चुके हैं।