ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2024) में धमाल मचा दिया। टूर्नामेंट शुरू होने के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। पेरी ने चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 38 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने महज 23 गेंदों में पचासा जड़ दिया। पेरी की आतिशी पारी से फैंस को एंटरटेन्मेंट का भरपूर डोज मिल गया।
दरअसल, सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रही पेरी ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ जमकर रन बरसाए। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से मैच जीताऊ पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गेंद से भी कमाल करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटक डाले। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पेरी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिडनी ने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया।
🚨 Ellyse Perry is batting 🚨
How about these shots off Deandra Dottin! #WBBL10 pic.twitter.com/tGm8k4i8n9
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 27, 2024
This is just ridiculous from Ellyse Perry.#WBBL10 pic.twitter.com/FpZ99hIOst
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 27, 2024
यह भी पढ़ें: एलिसे पेरी ने अपने जोरदार छक्के से चकनाचूर कर दिया कार का शीशा, कंपनी को नुकसान पहुंचा कुछ ऐसे किया रिएक्ट
WBBL 2024 के दूसरे मुकाबले में रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जॉर्जिया वेरहम ने 31 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कर्टनी वेब ने भी 43 रन का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी के लिए कप्तान पेरी ने मोर्चा संभाला। उनकी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ये टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गई। बचा काम सारा ब्रायस ने कर दिया। पेरी के जाने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 25 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। रेनेगेड्स के लिए जॉर्जिया ने गेंद से भी कमाल करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट निकाल लिए। हालांकि, उनकी शानदार गेंदबाजी के बावजूद सिडनी की टीम एक ओवर रहते मैच जीत गई और लीग में अपना पहला अंक हासिल कर लिया।