पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले पहले टेस्ट में मेजबान टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम एक इनिंग्स और 47 रनों से हार गई। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
England win the first Test in Multan.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/PyFZFej9uv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
गौरतलब है कि शान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम लगातार छह टेस्ट मैच हार चुकी है, जिससे उनपर सवाल उठने लगे हैं। पाकिस्तानी के बड़े टीवी चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने घर में एक और शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) शान से कप्तानी छीनने पर विचार कर रहा है।
PCB अब नए कप्तान की तलाश में है। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंत तक नए कप्तान की घोषणा हो सकती है। PCB के अधिकारियों और कोचों के बीच इस बारे में चर्चा जारी है। शान की जगह किसी नए खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। संभावित उम्मीदवारों में सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, और सलमान अली आगा के नाम सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली से बेहतर है हमारा ओपनर खिलाड़ी’, पाकिस्तानी कप्तान के इस बयान के बाद हंगामा मचना तय; खूब वायरल हो रहा वीडियो
आपको बता दें कि शान को नवंबर 2023 में पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लगातार निचले स्तर पर गिरती गई। उनकी अगुवाई में ये टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाएं समाप्त हो चुकी है। टेस्ट रैंकिंग में ये टीम अब सबसे आखिरी नौवें स्थान पर खिसक गई है।
पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच 1,331 दिन पहले जीता था। लंबे समय से चला आ रहा हार का क्रम पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए चिंताजनक है। इतने लंबे समय तक बिना घरेलू जीत की वजह से टीम पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि फैंस भी टीम में बड़े बदलाव की मांग कर रहे हैं।