आज के दौर में क्रिकेटर्स अपने देश के अलावा कई सारी टी20 लीग खेलकर काफी मोटा पैसा बना रहे हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग भी काफी तगड़ी रहती है जिससे भी उनकी कमाई में इजाफा होता है। बात विराट कोहली की ही कर ले तो वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लाखों चार्ज करते हैं। वहीं, आपको बता दें कि एक वर्ल्ड कप विजेता टीम का खिलाड़ी टिक-टॉक पर वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, हम 2010 टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम में शामिल रहे खिलाड़ी रयान साइडबॉटम की बात कर रहे हैं। उनका हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह लड़कियों के कपड़े पहन डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कुछ फैंस का कहना है कि इस खिलाड़ी के जीवन में ऐसी क्या मजबूरी आ गई है कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डांस करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती में मॉडल से कम नहीं हैं विल जैक्स की गर्लफ्रेंड, यहां देखें स्टार क्रिकेटर के गर्लफ्रेंड की पांच दिलकश तस्वीरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाएं हाथ के पूर्व इंग्लिश गेंदबाज की पत्नी कपड़ों का बिजनेस करती हैं। चूंकि, हर बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोमोशन की जरूरत है, तो ऐसे में माना जा रहा है कि साइडबॉटम ने ये जिम्मेदारी उठा रखी है। यही वजह है कि वह लड़कियों के कपड़ पहन अक्सर डांस करते हुए दिखते हैं।
देखें वीडियो:
Ryan Sidebottom won the T20 World Cup in 2010.
TikTok has changed things.
Go slay King. pic.twitter.com/M4lYySeyQs— Dealt With. (@dealtwithcric) October 2, 2024
साइडबॉटम के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 25 वनडे और 18 टी20 आई में अपनी छाप छोड़ी जिसमें तेज गेंदबाज ने क्रमश: 79, 29 और 23 विकेट झटके। वह 2010 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में 46 वर्षीय गेंदबाज ने 10 विकेट अपने नाम किए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था।