• बिहार के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप 2024 के पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए।

  • राजस्थान रॉयल्स ने 13 वर्षीय वैभव को ऑक्शन में 1.10 करोड़ में खरीदा था।

पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, जानिए IPL के सबसे युवा खिलाड़ी ने कितने रन बनाए
वैभव सूर्यवंशी (फोटो: ट्विटर)

बिहार के वैभव सूर्यवंशी इन दिनों छाए हुए हैं। इसकी वजह बना आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जहां राजस्थान रॉयल्स ने इस 13 वर्षीय लड़के को 1.10 करोड़ में खरीदा। इसी के साथ वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। हालांकि, ऑक्शन के बाद वैभव के क्रिकेटिंग जर्नी की शुरूआत बेहद खराब रही है।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में U19 एशिया कप 2024 की शुरूआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत-19 का सामना पाकिस्तान-19 से हुआ। इस मैच में 13 वर्षीय वैभव भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे। सभी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर टिकी हुई थी। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

282 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मजूबत शुरूआत की दरकार थी, लेकिन इसके उलट ओपनर वैभव सस्ते में निपट गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज महज 11 गेंदें खेल सके और महज 1 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान के अली रजा ने साद बैग के हाथों कैच करा सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी को पवेलियन भेजा।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के लंबे-लंबे छक्कों को देखकर इंप्रेस हुईं इंदौर की लड़कियां, होल्कर स्टेडियम से सामने आया वीडियो

मुकाबले की बात करें तो U19 एशिया कप 2024 के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 282 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की ओर से शाहजैब खान ने शानदार 159 रन बनाए, जबकि उस्मान खान ने भी 60 रन जोड़े। भारत के लिए समर्थ नगराज ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जवाब में भारतीय टीम ने 29.3 ओवर में 133/4 रन बना लिए हैं। निखिल कुमार (47*) और किरण चोरमाले (20*) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 20.3 ओवर में अब भी 149 रनों की जरूरत है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है।

बता दें कि एशिया कप की शुरूआत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 29 नवंबर को खेले गए मुकाबले के साथ हुई थी। इस मैच में बांग्लादेश ने 45 रन से जीत दर्ज की थी। ये टूर्नामेंट 8 दिसंबर तक खेला जाएगा। फाइनल इसी दिन दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें: नीलामी में बिके सभी खिलाड़ियों की कीमत के साथ पूरी लिस्ट, देखें किस टीम में गया कौन सा खिलाड़ी

टैग:

श्रेणी:: अंडर-19 एशिया कप 2024 वैभव सूर्यवंशी

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।