मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को सम्मानित किया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आमंत्रण पर क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के लॉन्ग रूम में अपना बल्ला दान किया है। यह वही बल्ला है जिसका उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इस्तेमाल किया था।
MCG के अधिकारियों ने बाबर को इस खास दान के लिए आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया। बाबर का बल्ला अब इस ऐतिहासिक जगह का हिस्सा बन गया है और इसे देखने आने वाले लोग उनके शानदार खेल की याद ताजा कर सकेंगे।
MCG का लॉन्ग रूम क्रिकेट की दुनिया का एक खास हिस्सा है, जहां पर कई महान खिलाड़ियों की यादें और उनसे जुड़े सामान रखे जाते हैं। अब बाबर का बल्ला भी यहां रख दिया गया, जो उनके करियर के एक खास पल को याद दिलाएगा। एमसीजी के लॉन्ग रूम में पहले से ही ब्रायन लारा, जैक हॉब्स, डेविड बून और सर डोनाल्ड ब्रैडमैन जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के बल्ले मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: टायर कंपनी के ऐड में दिखे बाबर आजम, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब ले रहे हैं मजे
बाबर इस खास मौके पर बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया। स्टार बल्लेबाज ने कहा, “MCG के लॉन्ग रूम में दिग्गजों के बीच अपना बल्ला रखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
Honored to have my bat among legends at the @MCG Long Room🏏🇵🇰 pic.twitter.com/EfinzSbFzX
— Babar Azam (@babarazam258) November 1, 2024
बता दें कि बाबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले पहले वनडे में एक्शन में होंगे। मुकाबला 4 नवंबर को खेला जाना है। स्टार बल्लेबाज की नजरें फॉर्म में वापसी करने पर होगी।
पाकिस्तान की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। दौरे पर मेन इन ग्रीन को कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम मैदान पर उतरेगी।