• पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले पैट कमिंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान बना दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस से छिनी कप्तानी! अब इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच व्हाइट बॉल सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। बीते चार नवंबर को मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में मेजबान कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरे रहो पैट कमिंस जिन्होंने पहले दो विकेट झटके और फिर 32 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, दूसरे वनडे से पहले कमिंस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान से कप्तानी का भार हटा दिया है। जोश इंग्लिस को व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले कि कोई कन्फ्यूजन है, हम आपको बता देना चाहते हैं कि इंग्लिश को सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20आई सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है।

Josh Inglis
जोश इंग्लिस (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने की रोहित शर्मा की कॉपी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेला जबरदस्त पुल शॉट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है। इस अहम टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। इसको देखते हुए कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे खेलने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे। वह दूसरे वनडे में कप्तानी जरूर करेंगे, लेकिन तीसरे और आखिरी मैच में अनुपलब्धता के कारण इंग्लिश टीम की कमान संभालेंगे। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर दूसरे वनडे के बाद स्क्वाड से बाहर हो जाएंगे।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर टी20I कप्तान मिचेल मार्श पैटरनिटी लीव पर हैं। वह पिता बनने वाले हैं। यही वजह है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। लिहाजा, इंग्लिश को टी20I सीरीज की भी कप्तानी सौंपी गई है।

बता दें कि दूसरा और तीसरा वनडे 8 और 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20I सीरीज की बारी होगी। पहला मैच 14 नवंबर तो दूसरा और आखिरी टी20I 16 और 18 नवंबर को आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें: पिता बनने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

टैग:

श्रेणी:: AUS vs PAK पैट कमिंस

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।