भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा, हार्दिक पंड्या जब मैदान पर आते हैं तो कुछ न कुछ करिश्मा करके की जाते हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में स्टार ऑलराउंडर ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली जिसकी वजह से वह चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।
दरअसल, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा और त्रिपुरा के बीच SMAT का एक मुकाबला खेला गया। बड़ौदा के लिए खेल रहे पंड्या ने इस मैच में गद्दर काट दिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान परवेज सुल्तान के एक ही ओवर में 6,6,6,4 और फिर 6 जड़े। यानि एक ही ओवर में 28 रन बना डाले। पंड्या के लंबे-लंबे छक्कों को देखकर स्टैंड्स में बैठी इंदौर की लड़कियां मानों इंप्रेस सी हो गईं। हार्दिक के करारे शॉट्स को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो इस भारतीय खिलाड़ियों को खूब चियर करती दिखीं। बीसीसीआई ने पंड्या की पारी का वीडियो शेयर किया है।
देखें:
Hardik Pandya was on fire again 🔥🔥
The Baroda all-rounder went berserk smashing 6⃣,6⃣,6⃣,4⃣,6⃣ in an over on his way to a whirlwind 47(23) against Tripura 🙌🙌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/1WPFeVRTum pic.twitter.com/xhgWG63y9g
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
शानदार फॉर्म में हैं पंड्या
आपको बता दें कि पंड्या मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खूब रन बरसा रहे हैं। त्रिपुरा के खिलाफ मैच में स्टार ऑलराउंडर ने 23 गेंदों में 47 रन की तूफानी पारी खेली। इससे पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ 74*(35), उत्तराखंड के खिलाफ 41*(21) और तमिलनाडु के खिलाफ 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए थे। इस मैच में भी पंड्या ने एक ओवर में शानदार 29 रन ठोक डाले थे जिसकी खूब चर्चा हुई। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बेहद ही जबरदस्त फॉर्म में हैं।
यह भी पढ़ें: अब एक ही टीम में खेलेंगे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या, IPL 2025 से पहले आई बड़ी खबर
गौरतलब है कि टीम इंडिया को सीधे जनवरी में व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। चूंकि, पंड्या केवल सफेद गेंद वाली क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं, यही वजह है कि वह अभ्यास के इरादे से SMAT में बड़ौदा को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि वह करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद इस घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2018 में मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला था।