भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त मिली है। 25 रन से मुंबई टेस्ट हारने के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का सीरीज में सफाया हो गया। भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी नीचे रहा। सीरीज में मिली करारी शिकस्त ने न सिर्फ फैंस को निराश किया, बल्कि खिलाड़ियों को भी मंथन करने पर मजबूर कर दिया है। सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले भारत के धुरंधर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम को मिली हार से टूट गए हैं।
26 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की हार के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की, लेकिन इस सीरीज में हार के बाद भी भारत को वापसी करने में मदद करने का संकल्प जताया। पंत ने कहा कि जीवन में ऊंच-नीच को अपनाना जरूरी है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा- “जीवन मौसम की एक सीरीज है। जब आप दुखी हों, तो याद रखें कि बदलाव धीरे-धीरे होता है। दुख को अपनाएं, यह सोचते हुए कि ये आपको ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, शेयर की ऐसी तस्वीरें जिसे देखने के बाद फैंस हो गए हैं फिदा
पंत ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि पंत भारत के लिए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 43.50 और 89.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 261 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन पचासे जड़े जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 99 रन था जो उन्होंने बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे।
मुंबई टेस्ट में पंत को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में पंत को आउट दिए जाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, हुआ यूं कि, रन चेज में पचासा ठोक भारत को जीत की तरफ ले जा रहे पंत एजाज पटेल की एक गेंद को डिफेंस करते हैं जो सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती है। हालांकि, मैदानी अंपायर का फैसला नॉटआउट था। लेकिन, कीवी कैप्टन टॉम लैथम ने DRS लेने का फैसला लिया। स्निकोमीटर ने गेंद का बैट का बाहरी निकारा दिखाया, लेकिन इसी वक्त बैट का पैड से टकराव हुआ था। पंत का कहना था कि उनके बल्ले ने पैड को हिट किया था जिसे अल्ट्रा एज ने पकड़ लिया। हालांकि, टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इस अहम विकेट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।