अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। खबर, ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की ब्लाइंड टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्रालय ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के महासचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि खेल मंत्रालय ने टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया था, लेकिन विदेश मंत्रालय ने अंतिम मंजूरी नहीं दी। लिहाजा, भारतीय टीम को इस बड़े टूर्नामेंट से हटना पड़ा है।
पहली बार वर्ल्ड कप होस्ट कर रहा है पाकिस्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें भारत के न होने से टूर्नामेंट का रोमांच फीका पड़ सकता है।
INDIAN BLIND TEAM TO WITHDRAW FROM THE T20 WORLD CUP 🇮🇳
– Ministry of External Affairs denies the permission for the Blind cricket team to travel to Pakistan. [Sports Tak] pic.twitter.com/0FjijfCZwt
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2024
यह भी पढ़ें: बदतमीजी पर उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, BCCI को दी सरेआम गालियां
चैंपियंस ट्रॉफी पर फंसा हुआ है पेंच
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही मिली हुई है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा एंड टीम के पाकिस्तान जाने की संभावनाएं बिल्कुल कम है। बीसीसीआई पहले ही आईसीसी को सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की बात कह चुका है जिसके बाद से टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल में कराने का प्रयास जारी है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है क्योंकि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी को पूरी तरह से पाकिस्तान में ही आयोजित कराने पर अडीग है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।