भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब वनडे फॉर्मेट में नई जर्सी में दिखाई देंगे। इसकी वजह 29 नवंबर को बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी। नई जर्सी आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में आ गई है।
कैसी है नई जर्सी?
आपको बता दें कि भारत की नई वनडे जर्सी में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। जहां पहले कंधों पर सफेद रंग की तीन पट्टियां हुआ करती थी, अब उसे भारतीय झंडे के तीनों रंगों के साथ बदल दिया है। केसरिया, सफेद और हरा रंग के शेड के आ जाने से जर्सी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
Wow, a completely fresh look for the Jersey of India! 🏏💙 The tricolor on the shoulders, the iconic 3 stripes… nobody does it like adidas. Can't wait to see the sea of blue in stadiums cheering in this beauty. #NewAdidasJersey pic.twitter.com/K7Czy03q9L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2024
कप्तान हरमनप्रीत कौर को आई पसंद
वुमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत को नई जर्सी बेहद पसंद आई है। लॉन्च कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे यह लुक पसंद आया। कंधों पर तिरंगा वाकई खूबसूरत लग रहा है। मुझे खुशी है कि हमें एक खास वनडे जर्सी मिली है।”
📍 BCCI Headquarters, Mumbai
Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI & Ms Harmanpreet Kaur, Captain, Indian Cricket Team unveiled #TeamIndia's new ODI jersey 👏 👏@JayShah | @ImHarmanpreet | @adidas pic.twitter.com/YujTcjDHRO
— BCCI (@BCCI) November 29, 2024
यह भी पढ़ें: फैन ग्रुप ‘भारत आर्मी’ पर भड़के सुनील गावस्कर, तिरंगे का अपमान करने का लगाया बड़ा आरोप; जानिए क्या कहा
बता दें कि भारतीय महिला टीम वनडे की नई जर्सी को दिसंबर महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहनकर खेलती हुई दिखेगी। वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर महीने में तीन टी20आई और इतने ही वनडे मुकाबलों के लिए भारत आने वाली है। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है जिसका पहला मैच पांच दिसंबर को खेला जाएगा। लेकिन, इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे की पुरानी जर्सी पहनकर ही खेलेगी।
दूसरी ओर, मेंस टीम को सीधे जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी सीधे इस सीरीज में ही नई जर्सी में दिखाई देगी।