आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊद अरब के जेद्दा में होना है। इस बार कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर हैं। उनमें से एक हैं भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही उनके अलग-अलग टीमों के साथ जुड़ने की अटकलें लग रही है। वहीं, अब खुद विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि वह आगामी आईपीएल सीजन में किस टीम के साथ खेलना चाहते हैं।
गौरतलब है कि राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में लौटने की चर्चा है, जिस फ्रेंचाइजी से उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब खुद राहुल ने आरसीबी के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही कहा कि अगर RCB उन्हें अपने साथ जोड़ लेती है, तो वह वापस लौटकर खुश होंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल ने पहले तो आरसीबी के साथ बिताएं अपने पल का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे RCB में खेलना सबसे ज्यागा पसंद है। यह मेरा घर भी है। मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ। मैं उस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। तो हाँ, मैंने RCB में अपने समय का वास्तव में आनंद लिया।”
ये पूछे जाने पर क्या वह आरसीबी के लिए खेलने चाहेंगे तो उन्होंने कहा, “हां, जैसा कि मैंने कहा, यह मेरे लिए घर जैसा है और वहां के लोग मुझे एक स्थानीय कन्नड़ लड़के के रूप में जानते हैं, और वहां वापस जाना और फिर से मौका मिलना अच्छा होगा। लेकिन हां, यह नीलामी वाला साल है इसलिए आप कहीं भी जा सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी, देखें स्टार कपल की खूबसूरत तस्वीरें
बता दें कि राहुल 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं। यहां तक कि उनके पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने भी भविष्यवाणी की है कि आरसीबी राहुल के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
आरसीबी के साथ शुरू हुआ राहुल का आईपीएल करियर
राहुल ने अपना आईपीएल डेब्यू 2013 में आरसीबी के लिए किया था और 2017 तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले। आईपीएल 2016 में, RCB पहली बार खिताब जीतने के करीब थी, लेकिन मामूली अंतर से चूक गई। उस सीजन में राहुल के बल्ले से खूब रन निकले थे। आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया और फिर लखनऊ फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल नए आईपीएल सीजन में किस टीम के लिए खेलते हुए दिखते हैं।