भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। भले ही वह पर्थ टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में भी अपनी लय बरकरार रखते हुए शानदार पचासा जड़ा। अपनी पारी में राहुल ने बेहद ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव खेला। यह शॉट देखकर फैंस को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद आ गई।
राहुल की शानदार स्ट्रेट ड्राइव
टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने फुल-लेंथ डिलीवरी फेंकी, जिसे राहुल ने बेहद खूबसूरती से स्ट्रेट ड्राइव किया। गेंद बल्ले से निकलकर सीधा बाउंड्री की तरफ गई और राहुल के इस शॉट की तुलना तुरंत सचिन की क्लासिक स्ट्रेट ड्राइव से की जाने लगी। सोशल मीडिया पर इस शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस इस शॉट की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 18 करोड़ में बिके केएल राहुल, मॉक ऑक्शन में साउथ की फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ी को खरीदा
देखें वीडियो:
"Shot of the day!"
Lovely stuff from KL Rahul #AUSvIND pic.twitter.com/Ewh2TKbNrJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
बता दें कि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लय में नजर आ रहे हैं। पहली पारी में 74 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे राहुल को खराब अंपायरिंग के कारण पवेलियन लौटना पड़ा। जबकि, दूसरी इनिंग्स में भी वह बेहतरीन टच में दिखे हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राहुल 153 गेंदों में 66 रन पर नाबाद हैं। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90) के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 172 रन की बड़ी साझेदारी कर दी। लिहाजा, भारत के पास अब 218 रन की बढ़त है और अब भी टीम के 10 विकेट बचे हुए हैं।