भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं जिसकी शुरूआत 22 नवंबर से हो रही है। इसकी वजह है बाएं ग्रोइन इंजरी। अब स्टार खिलाड़ी ने इस समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी करा ली है। कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ है।
दरअसल, सर्जरी के बाद स्टार स्पिनर ने म्यूनिख, जर्मनी में बिताए कुछ दिनों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “बेहतर होने के लिए कुछ दिन म्यूनिख में”। इस पोस्ट से यह साफ जाहिर होता है कि सर्जरी के बाद वह अपनी रिकवरी प्रोसेस पर ध्यान देना चाहते हैं जिससे की जल्दी से क्रिकेट मैदान पर वापसी की जा सके।
Few Days in München, to get better ! pic.twitter.com/f8zSUQmLRx
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 20, 2024
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करना चाहते हैं कुलदीप यादव? स्टार स्पिनर ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे कुलदीप हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि, उनके चोट की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी। लिहाजा, स्टार स्पिनर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं चुना गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह कब तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कुलदीप फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट हो जाए।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड
बता दें कि हाल ही में कुलदीप सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुए। इसकी वजह है उनका कमेंट था। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने स्टार स्पिनर के 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में विकेट न चटका पाने पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। फिर क्या था चाइनामैन गेंदबाज से भी रहा नहीं गया और उन्होंने जवाब देते हुए बेहद ही कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। इस चीज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।