आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय ऑक्शन के पहले दिन यानि 24 नवंबर को कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगी। जबकि, 25 नवंबर को बाकी बचे खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा। इस आईपीएल नीलामी में एक नाम की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है और वो कोई और नहीं बल्कि ऑक्शन करा रही खूबसूरत लेडी। आज हम आपको बताएंगे ये शख्सियत कौन है और उनका अब तक का करियर कैसा रहा है। इसके साथ ही हम आपको उनकी नेटवर्थ की भी जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शनर का वाम मल्लिका सागर है। वह पिछले साल भी इस टी20 लीग में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में शामिल थीं। इससे पहले रिचर्ड मैडली, ह्यूज एडमेड्स जैसे कई जाने-पहचाने नाम आईपीएल के कई सीजन के ऑक्शनर हो चुके हैं। हालांकि, अब बीसीसीआई द्वारा महिलाओं को प्राथमिकता देने की नई पॉलिसी ने मल्लिका को पहचान दिलाई है।
मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से की। उन्होंने सबसे पहले 2001 में अंतरराष्ट्रीय ऑक्शन हाउस ‘क्रिस्टीज’ में काम किया था और वो भी महज 26 साल की उम्र में। इसी के साथ इतनी छोड़ी उम्र में मल्लिका पहली भारतीय महिला ऑक्शनर बनीं थी।
यह भी पढ़ें: एंडरसन के लिए वाइफ ने छोड़ दी मॉडलिंग, बेहद दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी
आज 48 साल की मल्लिका के पास एक ऑक्शनर के रूप में सालों का अनुभव है। वह न सिर्फ आईपीएल, बल्कि प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर की भूमिका निभा चुकी हैं।
कितनी है नेटवर्थ?
मल्लिका की नेटवर्थ की बात करें तो ये खिलाड़ियों से कुछ कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के ऑक्शनर की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर है। भारतीय रूपयों में ये करीब 135 करोड़ रूपए होती है।