भारतीय क्रिकेट कमेंट्री के दिग्गज और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हमेशा अपनी बेबाकी और शानदार कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मुंबई टेस्ट के दौरान उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। इस गलती की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, जिसके बाद उन्हें न केवल अपने पोस्ट को डिलीट करना पड़ा बल्कि माफी भी मांगनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर फैलाई अफवाह
शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व टेस्ट कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की खबर शेयर की थी। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और कई फैंस इस दुखद खबर को सच मानकर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन कुछ ही समय बाद यह साफ हो गया कि पूर्व खिलाड़ी नारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी मौत की खबर झूठी थी।
पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी
जब शास्त्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया और इसके बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। शास्त्री ने लिखा, “माफी चाहता हूं, नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन के बारे में चल रही खबर गलत है। वह ठीक हैं। भगवान भला करे।”
Apologies – the news floating around the demise of Nari Contractor is incorrect. He is fine. God bless 🙏 pic.twitter.com/zGqWjim9SL
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 2, 2024
यह भी पढ़ें: 5 स्टार भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया डेट, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची
नारी कॉन्ट्रैक्टर का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1955 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही की थी और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नारी का टेस्ट करियर कुल 7 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले और 1611 रन बनाए साथ ही 1 विकेट भी लिया। अपना आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। फिलहाल, वह 90 साल के हैं और स्वस्थ हैं।