जब भी “हेलिकॉप्टर शॉट” का जिक्र होता है, दिमाग में सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। यह शॉट न केवल उनकी पहचान है, बल्कि क्रिकेट इतिहास में उनकी विरासत का हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या हो अगर वही आइकॉनिक शॉट किसी और खिलाड़ी के बल्ले से निकले और वह भी पूरी ताकत और स्टाइल के साथ? ऐसा ही कुछ हुआ जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने मैदान पर वही करिश्मा दोहराया जिसने फैंस को धोनी की याद दिला दी।
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर, आरोन हार्डी ने लेग स्टंप के पास एक फुल लेंथ डिलीवरी डाली। क्रीज कर मौजूद शाहीन ने अपनी फ्रंट लेग निकालते हुए मिडविकेट की ओर बल्ला घुमाया और पूरे आत्मविश्वास से हेलिकॉप्टर शॉट खेला। गेंद बल्ले से निकलते ही बिजली की रफ्तार से बाउंड्री पार कर गई। इस शॉट के साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 100 रन तक पहुंच गया।
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मैच में शाहीन ने 12 गेंदों में 16 रन की पारी खेली जिसमें दो चौकें और एक छक्का शामिल था। जबकि, गेंद से एक विकेट लेने में सफल रहे जो टीम की जीत में काफी नहीं रहे।
यह भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की फातिमा सना को दिया खूबसूरत गिफ्ट, साथ ही कह दी अपनी दिल की बात
देखें वीडियो:
🚁#AUSvPAK pic.twitter.com/wPxpCu9YZf
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 18, 2024
3-0 से हारा पाकिस्तान
होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20आई में भी पाकिस्तान को शिकस्त झेलनी पड़ी। मेजबान कंगारू टीम ने मेन इन ग्रीन को लो स्कोरिंग मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर मे महज 117 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंद रहते 118 रन बना मुकाबला अपने नाम कर लिया। मार्कस स्टोइनिश ने मैन ऑफ द मैच के अवार्ड जीता। स्टार ऑलराउंडर ने पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 61 रन की दमदार पारी खेली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर दिया।