भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हैं जिनकी बायोपिक मूवी बन चुकी है। इसमें सबसे मशहूर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक: धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी है जो 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे। माही के अलावा मोहम्मद अजहरूद्दीन और मिताली राज जैसी खिलाड़ियों की बायोपिक फिल्में भी बन चुकी है। हम आपको ये सब इसलिए बता रहे हैं कि क्योंकि हाल ही में एक स्टार और उभरते एक्टर ने टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है।
दरअसल, 12वीं फेल जैसी मूवी से फिल्मी जगत में नाम कमाने वाले एक्टर विक्रांत मेसी ने हाल ही में एनडीटीवी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इस भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। कार्तिक की जिंदगी की संघर्ष भरी कहानी से प्रेरित होकर विक्रांत ने यह इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जैवलिन थ्रो में करियर बनाएंगे दिनेश कार्तिक! नीरज चोपड़ा के साथ भाला फेंकते नजर आए पूर्व भारतीय खिलाड़ी
कार्तिक भारतीय क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना किया। 2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने के बाद उन्हें कई बार टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। धोनी के चलते उन्हें विकेटकीपर के रूप में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी मेहनत से बार-बार वापसी करते रहे। 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी के फाइनल की आखिरी गेंद पर लगाए उनके छक्के को भला कौन भुल सकता है।
कार्तिक भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1025, 1751 और 696 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 257 आईपीएल मैच भी खेले जिसमें 4842 रन अपने खाते में जोड़े हैं।
क्या कार्तिक की बायोपिक बनेगी?
बता दें कि अभी तक कार्तिक की बायोपिक को लेकर कोई खबर नहीं है, लेकिन विक्रांत जैसे अभिनेता की इसमें दिलचस्पी देखकर ऐसा लगता है कि अगर यह फिल्म बनी, तो लोगों को एक प्रेरणादायक कहानी देखने को मिलेगी।