आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। सभी टीमें ने अपनी रणनीति के तहत स्क्वाड बना ली है। खासतौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इस ऑक्शन में कुछ बड़े नामों को खरीदकर सभी को प्रभावित किया। हालांकि, इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी चुनौती नया कप्तान चुनना था। फैफ डु प्लेसिस को ऑक्शन में न खरीदे जाने के बाद ये चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई अब आरसीबी की कमान कौन संभालेगा। इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी कप्तानी का जिम्मा एक ऐसे खिलाड़ी को सौंप सकती है, जो इस टीम का सालों से स्तंभ रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ही हैं। खबरों की मानें तो विराट फिर से आरसीबी की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
🚨 CAPTAIN KOHLI IS BACK…!!! 🚨
Virat Kohli set to return as RCB captain in IPL 2025. (Sahil Malhotra/TOI). pic.twitter.com/QaaG2wazbP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट इससे पहले भी इस फ्रेंचाइजी के कप्तान रह चुके हैं। उन्हें बेंगलुरू फ्रेंचाइजी ने पहली पारी साल 2013 में कप्तानी का जिम्मा सौंपा था। उसके बाद से 2021 तक स्टार बल्लेबाज ने टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में आरसीबी साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद विराट ने आखिरकार कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद डुप्लेसिस अगले कप्तान बने।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में नहीं बिके भारत के लिए खेल चुके ये खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इस टीम ने इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा। लिस्ट में जोश हेजलवुड ( 12.50 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़) और भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़) समेत स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जो आरसीबी को ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का स्क्वाड:
लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रासिख दार, सूयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुषारा, मनोज भांडेगे, जैकब बेतल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह।