रोहित शर्मा के पुल शॉट के चर्चे हर जगह होते हैं। हिटमैन की खास बात ये है कि वे शॉर्ट बॉल को आसानी से हुक और पुल करते हैं जिससे की गेंद सीधा बाउंड्री पार जाती है। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने रोहित के अंदाज में बेहतरीन पुल शॉट खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेले गए इस शॉट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर शानदार पुल शॉट खेला। स्टार्क ने 11वें ओवर की पांचवी गेंद शॉर्ट फेंकी, जिस पर बाबर ने मिडविकेट की दिशा में पुल शॉट खेल दिया खेला। इस शॉट में उनकी टाइमिंग इतनी बेहतरीन थी कि गेंद मैदान में तेजी से दौड़ती हुई बाउंड्री के पार चली गई। डीप स्क्वायर लेग पर मौजूद फील्डर के लिए यह गेंद पकड़ पाना मुश्किल था।
पाकिस्तान के बाबर के बेहतरीन शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रही है। बाबर के फैंस इस शॉट को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
देखें वीडियो:
Just check the body language of Babar. How easily he is picking the lenght today MashAllah.😭❤️
– What a pull shot to Starc.💪🔥#BabarAzam | #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/wh1gl9Jfyo
— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) November 4, 2024
शानदार शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके बाबर
मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बाबर अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 37 रन के स्कोर पर एडम जाम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्टार बल्लेबाज ने अपनी 44 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।
रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन ही बना सकी जिसमें मोहम्मद रिजवान (44) और नसीम शाह (40) का योगदान अहम रहा। मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को सस्ते में समेटा। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन जोश इंगलिस (49) और स्टीव स्मिथ (44) ने पारी को संभाला। हैरिस रऊफ ने 3 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया, लेकिन कप्तान पैट कमिंस (32*) ने अंत में संयम बरतते हुए ऑस्ट्रेलिया को 33.3 ओवर में 204 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई।