• बीसीसीआई ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

  • WPL का तीसरा सीजन फरवरी-मार्च में खेला जाना है।

कब और कहां होगा WPL 2025 ऑक्शन? यहां देखें तारीख और सभी टीमों के बचे पर्स सहित जरूरी डिटेल्स
WPL 2025 नीलामी (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के बाद वुमेंस प्रीमियर लीग यानि WPL को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस महिला टी20 लीग का तीसरा सीजन नजदीक आता जा रहा है जो कि फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। चूंकि, हर सीजन के साथ फैंस की रुचि बढ़ रही है। यही वजह है कि अब सभी की निगाहें WPL 2025 के ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि खिलाड़ियों की नीलामी कम होनी है। आज हम ऑक्शन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं।

बीसीसीआई के मुताबिक, 2025 सीजन के लिए महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाली है। प्रेस रिलीज में बताया गया कि इसका आयोजन ITC गार्डनिया में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: WPL में इस बड़ी टीम के लिए खेलना चाहती हैं न्यूजीलैंड की ज़ारा जेटली, वुमेंस क्रिकेटर ने खास बातचीत में किया खुलासा

टीमों के पर्स की जानकारी

WPL 2025 ऑक्शन के लिए सभी टीमों का टोटल बजट 15 करोड़ रुपये कर दिया गया है जो पिछले साल 13.5 करोड़ रुपये था। चूंकि, इस बार BCCI ने पर्स में बढ़ोतरी की है, लिहाजा हर टीम के पास मजबूत टीम बनाने का मौका रहेगा। सभी टीमें अधिकतम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना सकती हैं जिसमें पांच विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट है।  नीचे सभी टीमों के पास बाकी बचे पर्स की जानकारी दी गई है।

टीम का नामपर्स (INR)
मुंबई इंडियंस₹2.65 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स₹2.5 करोड़
यूपी वॉरियर्स₹3.90 करोड़
गुजरात जायंट्स₹4.4 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू₹3.25 करोड़

किन बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

WPL 2025 के मिनी ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जिन्हें रिटेन नहीं किया है। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर स्नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और वेदा कृष्णमूर्ति शामिल हैं। जबकि, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू और वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन समेत कुछ टॉप विदेशी खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल होने  वाली हैं।

यह भी पढ़ें: WPL 2025 ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने किसे किया रिटेन और रिलीज? यहां देखे लिस्ट

टैग:

श्रेणी:: डब्ल्यूपीएल 2025 Auction महिला प्रीमियर लीग

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।