भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गद्दर काट दिया। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में खेले अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेल मेजबान टीम को हैरान कर दिया।
गौरतलब है कि जायसवाल पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे जिसके बाद उनके ऊपर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, युवा बल्लेबाज ने दूसरी ही पारी में अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए उन्होंने 297 गेंदों पर 161 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें हर तरह से परखने की कोशिश की, लेकिन यशस्वी ने अपने कड़े डिफेंस और आक्रामक शॉट्स से हर चुनौती का जवाब दिया।
TAKE A BOW, YASHASVI JAISWAL. 🇮🇳
– 161 (297) with 15 fours and 3 sixes. He was playing his first Test in Australia, the resilience and grit he showed in Perth was outstanding. An innings to remember by Jaiswal. 🫡🙇♂️ pic.twitter.com/NlrSf5yRiE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के डर से यशस्वी जायसवाल ने फैनगर्ल की खास डिमांड पूरी करने से किया इनकार, देखें ये वायरल VIDEO
ऑस्ट्रेलियाई पिचें हमेशा से चुनौतीपूर्ण मानी जाती हैं, खासकर पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच। लेकिन यशस्वी ने जिस धैर्य और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की, वह सराहनीय थी। उनकी पारी ने यह साबित कर दिया कि वह दबाव में भी बड़े मैचों में प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं और साथ ही बता दिया कि वह भारतीय टीम में क्यों हैं। जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में शतक लगाने वाला तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पांचवें सबसे युवा भारतीय ओपनर हैं।
बता दें कि जायसवाल ने केएल राहुल (77) के साथ मिलकर भारत को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 63 ओवर खेलकर 201 रन की जबरदस्त साझेदारी की जिससे पर्थ टेस्ट मे टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बना लिए और अब भारत के पास 396 रन की बड़ी लीड हो गई है।