क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह एक अनोखे मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दोनों स्टार गेंदबाज हाल ही में एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे, लेकिन वहां बिल भुगतान को लेकर उनके बीच हल्का मजाकिया पेंच फंस गया।
दरअसल, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद दोनों स्टार भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो को कैप्शन देते हुए अर्शदीप ने मजाकिया अंदाज में फैंस से पूछा कि बिल किसे देना चाहिए? जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, फैंस ने अपनी राय देनी शुरू कर दी। किसी ने कहा कि “उमरान को देना चाहिए, तो अधिकतर यूजर्स मेगा ऑक्शन में मिले 18 करोड़ का जिक्र कर अर्शदीप को ही बिल पेमेंट करने के लिए कहने लगे। हालांकि, मामला तब जाकर शांत हुआ, जब खुद उमरान ने ही कमेंट करके बता दिया कि वह खुद पेमेंट करेंगे।
Arshdeep Singh 🤝 Umran Malik#Cricket #ArshdeepSingh #UmranMalik pic.twitter.com/GASF6bL4cU
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर इमोशनल क्यों नहीं हुए अर्शदीप सिंह? तेज गेंदबाज ने IPL को ठहराया कसूरवार
यह पूरा वाकया दिखाता है कि उमरान और अर्शदीप के बीच गहरी दोस्ती है। मैदान के बाहर इस तरह की हल्की-फुल्की मस्ती फैंस को भी खूब पसंद आई।
अंत में बताते चलें कि भारत के तेज गेंदबाज उमरान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स खेमे का हिस्सा बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन ऑक्शन में केकेआर ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, अर्शदीप को भी पंजाब ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने अपने तेज गेंदबाज को RTM लगाकर 18 करोड़ में खरीद लिया।