क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं। ऐसी ही एक घटना खेले जा रहे ‘बिग क्रिकेट लीग’ में देखने को मिली, जब गेंद सीधा विकेट पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। लिहाजा, बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।
दरअसल, टी20 टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे पवन नेगी की एक गेंद विकेट पर जा लगी। आमतौर पर इस स्थिति में गिल्लियां हवा में उड़ जाती हैं और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, गेंद इतनी जोर से स्टंप्स से टकराने के बावजूद गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं। जिसकी वजह से अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। यह घटना देखने के बाद गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग को कहा अलविदा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मिला जबरदस्त फेयरवेल; VIDEO
🤨 ICYMI Stumps rattled, but the bails said, 𝗡𝗢𝗧 𝗧𝗢𝗗𝗔𝗬!
🔗 Head over to https://t.co/Ffh5Ru1PPG to register for the trials for season 2 of the Big Cricket League.#BCLT20 #BigCricketLeague #AbSapneBanengeHaqeeqat #BCL2024 | Big Cricket League | Ab Sapne Banenge Haqeeqat pic.twitter.com/P4ZhUo8Tzi
— Big Cricket League (@bigcricleague_) December 16, 2024
बताते चलें कि क्रिकेट में ऐसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो आधुनिक स्टंप्स में LED तकनीक के कारण गिल्लियों का वजन थोड़ा बढ़ जाता है, जिससे वे आसानी से नहीं गिरतीं। हालांकि, इस केस में जिस तरह से गेंद ने विकेट को हिट किया था, गिल्लियां गिर जानी थी। ऐसा न होने से थोड़ी हैरानी हुई है।
बीसीएल के पहले सीजन की शुरूआत 12 दिसंबर को हुई थी जिसका समापन 22 दिसंबर को होगा। दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 18 मैच जाने हैं। इस टूर्नामेंट में रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए युवा भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच रहे हैं।